Motihari : पेंटर को मजदूरी मांगने को लेकर उतारा गया था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के चैलाहां चौक निवासी रामसूरत उर्फ विवेक कुमार हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना में शामिल दो बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 9:47 PM
an image

बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां चौक निवासी रामसूरत उर्फ विवेक कुमार हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना में शामिल दो बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया हीवन माई स्थान चौक का मुन्ना राम व सुगौली थाना के चिकनौटा का गोलू राम है. दोनों आपस में मामा – भांजा बताया गया है. साथ ही पुलिस घटना में प्रयुक्त गमछा व टोटो ई-रिक्शा को बरामद किया है. बंजरिया थाना पर रविवार को प्रेस को संबोधित करते हुए एएसपी शिवम धाखड ने बताया कि 16 अप्रैल को दिन में सूचना मिली कि बंजरिया थाना के एनएच 28 ए स्थित भूतई माई मंदिर मोड़ी पुल के समीप एक अज्ञात शव फेंका हुआ है. सत्यापन के क्रम में जिसका पहचान बंजरिया थाना के चैलाहां चौक निवासी धरीक्षण साह के पुत्र रामसूरत कुमार उर्फ विवेक कुमार के रूप में किया गया. घटना का उद्भेदन के लिए गठित एसआईटी ने सिंघिया हीवन माई स्थान चौक से मुन्ना राम को गिरफ्तार किया गया. जिसने सुगौली थाना के चिकनौटा निवासी अपने भांजा गोलू राम के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने का खुलासा किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने सिंघिया हीवन माई स्थान चौक के समीप स्थित मुन्ना राम के झोपड़ीनुमा मकान में ले जाकर गमछा से गला दबाकर घटना को अंजाम देने का बात स्वीकार किया है. जिसके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा व टोटो ई-रिक्शा बरामद किया. उन्होंने बताया कि मुन्ना राम सिंघिया हीवन माई स्थान चौक पर मूर्ति बनाने का कार्य करता है. जहां मृतक रामसूरत कुमार उर्फ विवेक मूर्ति का पेंट करता था. इसी दौरान रामसूरत का रुपया मुन्ना के यहां अधिक बकाया हो गया. जिसको लेकर वह लगातार मांग कर रहा था. जिसे तंग आकर मुन्ना राम ने अपने भांजा के साथ मिलकर घटना अंजाम देने का स्वीकार किया है. साथ ही बताया कि हत्या करने के बाद गोलू राम के टोटो ई-रिक्शा पर शव को रख एनएच किनारे ले जाकर फेंक दोनों फरार हो गए. छापेमारी में एएसपी शिवम धाखड, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप, जिला सूचना इकाई सिपाही चिरंजीवी कुमार, कुंदन कुमार व बंजरिया थाना के पुलिस बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version