Motihari: मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले के पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है. साथ ही उनका मुख्यालय क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक कार्यालय तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर में निर्धारित किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कुमार पर पूर्वी चम्पारण में स्कूलों के लिए बेंच डेस्क की खरीदारी में गुणवत्ता का ध्यान नहीं देने,प्राक्कलन के विपरित मरम्मति कार्य कराने,अभिलेख में त्रुटिपूर्ण कार्यादेश देने, दायित्वों में लापरवाही बरतने,संचिकाओं का संधारण ठीक से नहीं करने सहित कई गंभीर आरोप लगे थे,जिसकी जांच तत्कालीन डीडीसी शंभू शरण पाण्डे के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम द्वारा की गयी थी. जांच में सभी आरोप सही पाये गये. शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सह निर्देशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी द्वारा जारी संकल्प पत्र में इसकी जानकारी दी गयी है. डीडीसी द्वारा किये जांच के बाद दिये गये प्रतिवेदन का हवाला निदेशक ने दिया है और कहा है कि यह गंभीर मामला है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार अभी पटना में पदस्थापित हैं. इधर उनके निलंबन के बाद चर्चा यह भी हो रही है कि विभाग में और भी कई ऐसे अधिकारी व कर्मचारी हैं, जिनपर विभाग की नजर अभी नहीं है. अपनी मनमानी को ले जाने जाते हैं और विभागीय कार्यो के निष्पादन में अपनी मर्जी चलाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें