Motihari: चिरैया – पुरनहिया जर्जर सड़क निर्माण का रास्ता साफ

शांति चौक चिरैया से भेलवा,पुरनहिया होते हुए घोड़ासहन को जोड़ने वाली करीब 15 किमी जर्जर सड़क के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है.

By SN SATYARTHI | May 30, 2025 3:56 PM
an image

Motihari: चिरैया. शांति चौक चिरैया से भेलवा,पुरनहिया होते हुए घोड़ासहन को जोड़ने वाली करीब 15 किमी जर्जर सड़क के निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है.यह सड़क पिछले 10 साल से चलने लायक नहीं था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके निर्माण पर करीब 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे. फाईनेंसियल बीड के अनुसार कार्य करने की जिम्मेवारी छतीसगढ़ के विनोद कुमार जैन कंपनी को मिला है ,जिसका वर्क आ र्डर देना शेष है . ढाका आर डब्ल्यू डी के कार्यपालक अभियंता मनाेज कुमार के अनुसार वर्क आर्डर के साथ कार्य करने की अवधि निर्धारित हो जायेगी. इधर ढाका आजाद चौक से रूपहरी तीन किमी तक भी कार्य का फाइनेंशियल ऑर्डर हो गया है ,जो उतर बिहार कंस्ट्रक्शन कंपनी को है . इस कंपनी को भी शीघ्र वर्क आर्डर दी जायेगी .यहां बता दें कि चिरैया पुरनहिया सड़क निर्माण को ले स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार किया था .और कहा था कि विस चुनाव तक सड़क नहीं बनी तो फिर वाेट बहिष्कार करेंगे. वहीं रूपहरी से बाइपास रूपहरा नहर होते विश्रहिया फुलविरया तक सीमा सड़क निर्माण में मटेरिया ढोने के कारण आजाद चौक ढाका से रूपहरी तक सड़क जर्जर हो गई .जिसके बन जाने से आस पास के लोगों को राहत मिलेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version