Motihari: बकरीद पर्व को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई,

By HIMANSHU KUMAR | June 6, 2025 6:47 PM
an image

Motihari: तुरकौलिया. बकरीद पर्व को लेकर थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक हुई,जहां सभी जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाना है. बकरीद खुशियों का त्यौहार है. इसमें किसी प्रकार का खलल पैदा न हो. इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा. वहीं थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन पुरी तरह नजर रखेगी. चारों तरफ पुलिस गश्ती करने की तैयारी पुरी कर ली गई है. मौके पर एसआई सुबोध कुमार, मुखिया रामजन्म पासवान, सरपंच मनोज गुप्ता, अवधकिशोर सिंह, मुन्ना दुबे, कमरूजम्मा, असगर आलम, बद्री पासवान, मुन्ना कुमार राम, डॉ विनोद कुमार सिंह, रसूल अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version