Motihari: भू-जल स्तर नीचे जाने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

प्रखंड क्षेत्र के भू-जल स्तर मे लगातार गिरावट आने से जल संकट उत्पन्न हो गया है. अधिकांश चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है.

By AJIT KUMAR SINGH | July 22, 2025 6:29 PM
an image

Motihari: छौड़ादानो. प्रखंड क्षेत्र के भू-जल स्तर मे लगातार गिरावट आने से जल संकट उत्पन्न हो गया है. अधिकांश चापाकल से पानी निकलना बंद हो गया है. प्रखंड मुख्यालय मे तो लोग एक-एक बूंद पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. पेय जल संकट काफी गहरा गया है. प्रखंड क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नल-जल ने दम तोड़ दिया है. प्रखंड मुख्यालय में लोग खाना बनाने से लेकर नित्य क्रियाकर्म के लिए पानी खरीद कर काम चला रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो गरीब लोगों को हो रही है. जो रोजमर्रा की जरूरत के लिए पानी खरीदने मे असमर्थ हैं. ऐसे संकट की घड़ी में कुछ समाज सेवी लोगों के बीच टैंकर से पानी का वितरण कर लोगों की प्यास बुझाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में मंगलवार को पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता गणेश यादव ने छौड़ादानो बाजार में लोगों के बीच पेय जल का वितरण कराया. जिसका स्थानीय लोग प्रशंसा कर रहे हैं. कृष्णा साह, डॉ.सत्येन्द्र कुमार, अमरेन्द्र कुमार, रजनीश मिश्रा, पंकज कुमार आदि ने गणेश यादव के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि,इस बार जल-संकट काफी गंभीर है. सरकारी स्तर भी लोगों के लिए पेय-जल उपलब्ध कराने का काम शुरु होना चाहिए. लोगों ने प्रशासन से बंद नल-जल चालू कराने की मांग की.कहा कि, सरकार की नल-जल योजना प्रखंड क्षेत्र में हाथी के दांत की तरह दिखावे की वस्तु बन कर रह गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version