Motihari: उमड़ते-घुमड़ते बादलों में बारिश की आश लगाये हैं लोग

आसमान में जमे बादलों से जद्दोजहद के बाद निकल रही धूप जिले के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है.

By SAMANT KUMAR | June 16, 2025 6:01 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.

आसमान में जमे बादलों से जद्दोजहद के बाद निकल रही धूप जिले के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है. वैसे भी मई के महीने में लू और धूप ने रूलाया, तो जून में अब धूप के साथ उमस ने बेहाल कर दिया है. उमस और धूप के चलते लोगों को न घरों में चैन है आ न ही बाहर. हर जगह उमस और पसीने से लोग तरबतर हो रहे है. इसी में ओवरलोड के चलते बिजली की ट्रिपिंग और मरम्मत के नाम पर कटौती ने और परेशानी खड़ी कर दी है. अधिकतम तापमान में कमी आने और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी से उमस और बढ़ गयी है. मौसम विज्ञानी के अनुसार फिलहाल इससे अभी दो तीन दिन तक निजात मिलने वाली नहीं है. सोमवार को पूरे दिन भी यह स्थिती बनी रही .सोमवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा.

-B

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version