Motihari: रक्सौल. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में स्थानीय व बाहरी पर्यटकों के लिए नेपाल के पर्यटकीय गंतव्य लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. रक्सौल बॉर्डर से प्रतिदिन 10 हजार से अधिक पर्यटक देश के अलग-अलग हिस्सों से नेपाल के अलग-अलग पर्यटन स्थल के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से दक्षिण भारत, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उड़ीसा आदि इलाके से आने वाले पर्यटक शामिल हैं. जबकि स्थानीय लोग भी इस गर्मी से राहत पाने के लिए नेपाल का रूख कर रहे हैं. रक्सौल व आसपास के लोगों के लिए रक्सौल से करीब 66 किलोमीटर की दूरी पर स्थित त्रिखंडी, भैइसे, 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दामन के साथ-साथ चितवन के जंगल, मुग्लिंग व मनोकामना मंदिर स्थान प्रमुख पर्यटक गंत्वय बना हुआ है. इन सभी स्थानों पर रक्सौल से एक दिन में यात्रा पूरी करके लौटा जा सकता है. लोगों को सबसे अधिक त्रिखंडी वॉटरफॉल आकर्षित कर रहा है, जहां लोग पहाड़ से गिरने वाले पानी के झरने के नीचे दिन बिता कर गर्मी से राहत पा रहे हैं और वहीं त्रिखंडी से होकर बहने वाली नदी में भी लोग स्नान करके गर्मी से राहत पा रहे है. जबकि रक्सौल से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेपाल का दामन इन दिनों स्वर्ग का एहसास करा रहा है, इस भीषण गर्मी में भी वहां रात का तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है, जो कि गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक सुंदर स्थान बना हुआ है. पशुपतिनाथ से लेकर मुक्तिनाथ तक भीड़ पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ नेपाल की राजधानी काठमांडू, पोखरा, भगवान विष्णु के मंदिर मुक्तिनाथ, जनकपुर के साथ-साथ नेपाल के देवघाट, इलाम, विराटनगर, लुम्बिनी, रारा झील, मकवानपुरगढ़ी, त्रिखंडी, दामन के साथ-साथ अन्य पर्यटक गंतव्य पर लोगों की भीड़ है. पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक गंतव्य के रूप में नेपाल पूरे विश्व के पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है. गर्मी के दिन में नेपाल के सभी पर्यटन स्थल पर पर्यटकों की भीड़ है और कम पैसे में गर्मी से राहत पाते हुए नेपाल के खुशनुमा मौसम का आनंद ले रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें