Motihari: सड़क बदहाल, भंडार गांव के लोगों ने सड़क पर की धानरोपनी

ढाका से जमुआ घाट होते हुए बैरगनियां (सीतामढ़ी) को जाने वाली सड़क की स्थिति भंडार गांव में बद से बदतर हो गई हैं.

By HIMANSHU KUMAR | July 29, 2025 5:44 PM
an image

Motihari: सिकरहना. ढाका से जमुआ घाट होते हुए बैरगनियां (सीतामढ़ी) को जाने वाली सड़क की स्थिति भंडार गांव में बद से बदतर हो गई हैं. आलम यह हैं कि बरसात के मौसम की पहली हुई बारिश में सड़क गड्ढों एवं कीचड़ में तब्दील हो गयी हैं. हालत बद से बदतर हैं. अब तक इस मार्ग से यात्रा करने वाले कितने लोग सड़क के गड्ढों एवं कीचड़ में गिर कर जख्मी हो चुके हैं.न पैदल चलना आसान, न ही किसी वाहन का गुजरना मुमकिन. यातायात कष्टप्रद होने से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के लोगों से नाराज हैं. यहां के लोगों ने पूर्व में कई बार सड़क बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. संबंधित वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर सड़क बनाने की मांग की लेकिन अबतक उसका कोई नतीजा नहीं निकला. थक हार कर ग्रामीणों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया. मंगलवार को गांव के लोग गड्ढेनुमा कीचड़ से भरे उक्त सड़क के पास जुटे. कुछ लोगों ने धान का बिचड़ा लाया और सामूहिक रूप से सड़क के कीचड़ में धान की रोपनी कर दी. गांव के लोगों का कहना हैं कि कोई सुधि लेने वाला नहीं हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version