Motihari: चकिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 आफिसर्स कालोनी, मस्जिद गली में नए ढाले गए नाले से बह रहे गंदे पानी को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बिना मानक मनचाहे तरीके से नाले का निर्माण करने का आरोप लगाया है.स्थानीय लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण के दौरान रास्ते को भी उबड़-खाबड़ कर दिया गया, जिसके कारण पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. नाले से रिसता गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है. स्थानीय निवासी डॉ कलीम अहमद ने बताया कि पीछले चार महीने से हम सभी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. अब बरसात सामने है ऐसे में स्थिति और भयावह हो जाएगी. वहीं पंकज कुमार का आरोप है कि मनचाहे तरीके से नाला का निर्माण किया गया.जो कहीं से उंचा तो कहीं से नीचा है.प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर परिषद से अविलंब इसका निदान करने की मांग की है. मौके पर डॉ कलीम अहमद, जैनुद्दीन अंसारी,मो अफाउल्लाह,अशरफ अंसारी,साहुद आलम, प्रदीप कुमार सिन्हा,जानेसर आलम, शमसुद्दीन अंसारी,कौशर अली सहित अन्य स्थानीय लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें