Motihar: मोतिहारी. विश्व तंबाकू निषेध दिवस शनिवार को सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनाया गया. सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के उपयोग के खतरों के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को कैंसर जैसे गंभीर रोग के प्रति सचेत करना है. सदर अस्पताल में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर डॉ. अजय कुमार व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मनोवैज्ञानिक उत्कर्ष उज्जवल ने कहा कि अधिकांश ग्रामीण व बाहर रहने वाले लोगों में इसकी लत देखी जाती है. कहा कि तंबाकू के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम में तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. वही लोगों को स्वास्थ्य जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. मौके पर ओपीडी में डॉ अशोक कुमार, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट नगमा जमीर, फिजियोथैरेपिस्ट गौरव कुमार, काउंसलर सुधांशु कुमार, नर्स ब्रिजेश कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें