Motihari : नगर निगम में आवास विहीन नहीं रहेंगे लोग

शहरी क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्र के तर्ज पर आवासविहीन लोगों को आवास का लाभ मिलेगा. प्रथम चरण में नगर निगम मोतिहारी के 411 लोगों का चयन कर प्रति लाभुक एक लाख की दर से राशि भेजी गयी है.

By SATENDRA PRASAD SAT | April 26, 2025 9:22 PM
feature

Motihari : मोतिहारी.शहरी क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्र के तर्ज पर आवासविहीन लोगों को आवास का लाभ मिलेगा. प्रथम चरण में नगर निगम मोतिहारी के 411 लोगों का चयन कर प्रति लाभुक एक लाख की दर से राशि भेजी गयी है. मकान बनने के साथ आगे की राशि भुगतान की जाएगी. प्रति मकान करीब ढ़ाई लाख रुपया लाभुक को मिलेगा. बशर्ते लाभुक निगम के नक्शे के अनुसार मकान बनवाएं, अन्यथा एकरनामा रद्द भी हो सकता है. किसी भी स्तर पर बिचौलियां द्वारा राशि की मांग की जाती है तो सीधे नगर निगम में शिकायत दर्ज करें. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 411 लोगों में 200 लाभुकों के खाते में राशि चली गयी है. रविवार को बैंक बंद है. अगले दो-तीन दिनों में शेष 211 लाभुकों के खाते में राशि चली जाएगी. राशि मिलने के साथ ही लाभुक अपना आवास निर्माण कार्य शुरू करे. कुल आवेदन 1900 में 411 के बाद शेष बचे करीब 15 सौ आवेदकों के आवास स्वीकृति के लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया के साथ वरीय स्तर पर पत्र भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के साथ ही उनलोगों का भी भुगतान कर दिया जायेगा. पीएम शहरी आवास योजना के तहत कोई भी आवासविहीन नहीं रहेगा, बशर्ते सरकार के शर्तों को पूरा करता हो.

निगम क्षेत्र में 600 आवेदक है भूमिहीन

भूमिहीन लोगों को भी आश्रय देने की सरकार की योजना है. इसके तहत 600 आवेदक वैसे है, जिनके पास भूमि नहीं है. शहरी भूमि महंगी दर पर मिलती है. ऐसे में सामुदायिक आवास योजना के तहत शहर के किसी भाग में आवास बनाकर भूमिहीनों को आवास दिया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर पर अनुमति की आवश्यकता है, जिसको ले पत्राचार किया जा रहा है.

क्या कहती हैं मेयर

नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बन रही है. आवास विहीन भी लोग न रहे, इसके लिए खाते में राशि भेजी जा रही है. लाभुक जिनके खाते में अब तक राशि नहीं गयी है, उनके खाते में भी दो से तीन दिन में राशि जाएगी. शेष आवेदन स्वीकृति की प्रक्रिया में है.

क्या कहते हैं आयुक्त

411 लाभुकों की सूची नगर निगम कार्यालय के दीवाल पर लगा दी गयी है. किसी भी स्तर पर कोई बिचौलियां राशि की मांग करता है तो सीधे निगम कार्यालय में शिकायत करे. देर सवेर सभी खाते में राशि जाएगी. भूमिहीनाें को भी आवास देने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version