Motihari : मोतिहारी.शहरी क्षेत्र में भी ग्रामीण क्षेत्र के तर्ज पर आवासविहीन लोगों को आवास का लाभ मिलेगा. प्रथम चरण में नगर निगम मोतिहारी के 411 लोगों का चयन कर प्रति लाभुक एक लाख की दर से राशि भेजी गयी है. मकान बनने के साथ आगे की राशि भुगतान की जाएगी. प्रति मकान करीब ढ़ाई लाख रुपया लाभुक को मिलेगा. बशर्ते लाभुक निगम के नक्शे के अनुसार मकान बनवाएं, अन्यथा एकरनामा रद्द भी हो सकता है. किसी भी स्तर पर बिचौलियां द्वारा राशि की मांग की जाती है तो सीधे नगर निगम में शिकायत दर्ज करें. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 411 लोगों में 200 लाभुकों के खाते में राशि चली गयी है. रविवार को बैंक बंद है. अगले दो-तीन दिनों में शेष 211 लाभुकों के खाते में राशि चली जाएगी. राशि मिलने के साथ ही लाभुक अपना आवास निर्माण कार्य शुरू करे. कुल आवेदन 1900 में 411 के बाद शेष बचे करीब 15 सौ आवेदकों के आवास स्वीकृति के लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया के साथ वरीय स्तर पर पत्र भेजा गया है. स्वीकृति मिलने के साथ ही उनलोगों का भी भुगतान कर दिया जायेगा. पीएम शहरी आवास योजना के तहत कोई भी आवासविहीन नहीं रहेगा, बशर्ते सरकार के शर्तों को पूरा करता हो.
संबंधित खबर
और खबरें