Motihari : 2700 एकड़ में ड्रोन से रसायनिक खाद के छिड़काव की मिली अनुमति

पूर्वी चंपारण जिले को वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक एवं तरल उर्वरक के छिड़काव की योजना की स्वीकृति मिली है.

By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 9:45 PM
an image

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले को वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि ड्रोन से फसलों पर कीटनाशक एवं तरल उर्वरक के छिड़काव की योजना की स्वीकृति मिली है. साथ ही किसानों को अनुदानित दर पर छिड़काव कराने की सुविधा मिलेगी. कृषि विभाग ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए पूर्वी चंपारण को 64800 लाख खर्च करने की स्वीकृति दी है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि कम पूंजी एवं कम समय में फसलों की उत्पादकता बढ़ायी जा सकेगी. इसके लिए विभाग ने 2700 एकड़ में लगी फसलों पर छिड़काव कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

किटनाशक से ले उर्वरक तक का होगा छिड़काव

छिड़काव के लिए 50 प्रतिशत प्रदाता को करना है भुगतान

कृषि निदेशक बिहार पटना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा निर्धारित छिड़काव शुल्क का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 240 रुपया प्रति एकड़ का भुगतान संबंधित सेवा प्रदाता को देय होगा तथा शेष छिड़काव शुल्क का भुगतान किसानों द्वारा संबंधित सेवा प्रदाता को करना होगा.

निबंधित कृषक ही इस योजना का ले सकते है लाभ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version