Motihari: मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के एक चौकीदार का पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हुआ, जिसके बाद चौकीदार मो जमाल अंसारी के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वह गोढ़वा का रहने वाला है. बताया जाता है कि चौकीदार मो जमाल अंसारी का हाथों में दो-दो अवैध पिस्टल के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में पिस्टल दिखा उसका सौदा करने की भी चर्चा है. चौकीदार का अवैध पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर एसपी स्वर्ण प्रभात तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार के बयान पर चौकीदार के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसकी गिरफ्तारी व पिस्टल की बरामदगी के लिए गोढ़वा में उसके घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन वह घर से फरार था. उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ था. उसके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. उन्होंने बताया कि सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. पता लगाया जा रहा है कि चौकीदार का हथियार की खरीद-बिक्री में संलिप्तता है या नहीं. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें