Motihari: एमडीएम का 15 बोरा चावल पिकअप पर लादते फोटो वायरल

प्रखंड क्षेत्र स्थित यूएमएस इनरवा से 15 बोरा मध्याह्न भोजन योजना के चावल को बिक्री करने की नीयत से चोरी-छिपे अवैध रूप से पिकअप वाहन पर लादने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.

By AMRITESH KUMAR | August 4, 2025 4:46 PM
an image

Motihari: बनकटवा.प्रखंड क्षेत्र स्थित यूएमएस इनरवा से 15 बोरा मध्याह्न भोजन योजना के चावल को बिक्री करने की नीयत से चोरी-छिपे अवैध रूप से पिकअप वाहन पर लादने का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.उक्त विद्यालय से चावल को गायब करने का मामला 30/31जुलाई का बताया जा रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल फोटो में साफ-साफ दिख रहा है, कि दिन दहाड़े विद्यालय प्रधान ईशान कुमार की उपस्थिति में मजदूर को चावल के बोरा को पिकअप में लादा जा रहा है. इस सम्बन्ध में पूछने पर यूएमएस इनरवा के विद्यालय प्रधान ईशान कुमार ने बताया कि यूएमएस मठिया भोपत गोढ़ीया विद्यालय में चावल की कमी थी. विद्यालय प्रधान रौशन कुमार के द्वारा एमडीएम को सुचारू रखने के लिए चावल की मांग की गई थी. जिसके बाद बीपीआरओ बनकटवा के मौखिक निर्देश पर चावल भेजा गया था. वहीं यूएमएस मठिया भोपत गोढ़ीया के प्रधान शिक्षक रौशन कुमार ने बताया कि चावल को विभागीय अधिकारियों को संज्ञान में दे कर हीं लिया गया है. जिसका प्रपत्र मेरे पास उपलब्ध है. वहीं बीपीआरओ सह प्रभारी बीइओ मो. दानिश ने इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि -उक्त विद्यालय से चावल आदान- प्रदान के लिए मैंने कोई भी लिखित या मौखिक निर्देश नहीं दिया था. इसके लिए मध्याह्न भोजन प्रभारी जिम्मेवार होते हैं. जबकि एमडीएम प्रभारी भारत भूषण प्रसाद ने बताया कि इनरवा विद्यालय से चावल कहां भेजा गया है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. डीपीओ पीएम पोषण योजना प्रह्लाद गुप्ता ने बताया कि यह मामला बहुत संगीन है.एमडीएम प्रभारी की उपस्थिति में हीं चावल का आदान – प्रदान एक दूसरे विद्यालय में होना चाहिए. संबंधित दोषी विद्यालय प्रधान के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.वहीं जांच में दोषी पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version