Motihari: 31 मई से 03 जुलाई तक होमगार्ड अभ्यर्थियों की ली जाएगी शारीरिक दक्षता परीक्षा
पूर्वी चंपारणमें गृह रक्षकों के कुल 474 पदों पर नामांकन के लिए 31 में 2025 से 3 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी.
By SATENDRA PRASAD SAT | May 29, 2025 10:33 PM
Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी . पूर्वी चंपारणमें गृह रक्षकों के कुल 474 पदों पर नामांकन के लिए 31 में 2025 से 3 जुलाई 2025 तक उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली जाएगी.इसको लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस लाइन के मैदान में सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया , सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन पूरी पारदर्शिता और मुस्तैदी के साथ करेंगे.जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर टीम भावना से कार्य करेंगे. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पुलिस लाइन के मैदान में जब उनका फिजिकल टेस्ट होगा उसमें सबसे पहले दौड़ का आयोजन होगा जिसमें 1600 मीटर की दूरी 6 मिनट के अंदर तय करनी है. इसके पश्चात लंबी कूद, ऊंची कूद एवं गोला थ्रो का परीक्षण किया जाएगा. सफल अभ्यर्थियों का वहीं पर मेडिकल जांच भी की जाएगी. पुलिस लाइन के मैदान में पेयजल एवं चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. बिना पहचान पत्र के कोई भी व्यक्ति पुलिस लाइन के मैदान में प्रवेश नहीं करेगा.
संयुक्त ब्रीफिंग को नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव,उप विकास आयुक्त डा. प्रदीप कुमार, अपर समाहर्ता आपदा एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी संबोधित किया गया.
होमगार्ड बहाली प्रक्रिया को ले मैदान तैयार, कल से होगा फिजिकल टेस्ट
दौड़ और हाइट माप से होगी शुरुआतहोमगार्ड की बहाली की प्रक्रिया दौड़ से ही शुरू होगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर के द्वारा पूरी करनी है. वहीं महिला अभ्यर्थियों को 5 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. इस दौड़ के बाद हाइट की माप की जायेगी. इसमें सभी जिलों में पुरुष अभ्यर्थियाें की ऊंचाई 162.56 होनी चाहिए. वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों के लिए 153 सेंटीमीटर हाइट होना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .