Motihari: घोड़ासहन.थाना क्षेत्र के गिधौना स्कूल के निकट तेज रफ्तार पिकअप वाहन बिजली के पोल से टकरा कर बाइक सवार युवक पर पलट गयी. घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं पिकअप वाहन पर सवार ऑर्केस्ट्रा की कई नर्तकी समेत अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बुधवार की देर रात की बतायी जा रही हैं. मृत युवक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा पूर्वी पंचायत के बसवारिया गांव निवासी मदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र हरदेव महतो के रूप में की गयी हैं. मिली जानकारी के अनुसार बारात गिधौना से नोनौरा गांव जा रही थी. इसी बीच बारात में शामिल ऑर्केस्ट्रा वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई . जहां बिजली के पोल को तोड़ते हुए बाइक सवार युवक पर पलट गयी. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में लोगो ने युवक को इलाज के लिए मोतिहारी ले गए. जहां इलाज के दौरान उक्त युवक की मौत हो गई. मृत युवक गिधौना अपने रिश्तेदार के यहां आया था इसी बीच वह पिकअप के चपेट में आ गया. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त करने की करवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें