Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत कसबा पतौरा के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, उसके बाद अनियंत्रित होकर पिकअप एक पान दुकान में जाकर घुस गयी. हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस की गश्ती टीम ने महज पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गयी. घायलों में मधुबनीघाट का रमेश कुमार गिरि, रत्नेश कुमार गिरि व अमित कुमार गिरि शामिल है. बताया जाता है कि तीनों बाइक से मोतिहारी से मधुबनीघाट लौट रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने रॉग साइड में आकर बाइक में ठोकर मार दी, उसके बाद पान दुकान में जाकर घुस गयी. पान की गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पिकअप पर बैंड पार्टी वाले सवार थे. घटना के बाद चालक व बैंड पार्टी वाले फरार हो गये. बैंड पार्टी के एक सदस्य नहीं भागा. सूचना मिलते ही दारोगा गोपाल कुमार दलबल के साथ महज पांच मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचे. एक स्कार्पियो को रोक तीनों घायलों को अस्पताल भेजवाया. समय पर समुचित इलाज होने से उनकी जान बच गयी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि मौके से एक बैंड पार्टी सदस्य को हिरासत में लिया गया है. पिकअप को जब्त है. घायलों का इलाज छतौनी के रहमानिया नर्सिंग होम में चल रहा है. तीनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें