Motihari : मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन को ले पायलट प्रोजेक्ट तैयार

विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन व विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था अप्रभावित रहे इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

By RANJEET THAKUR | May 4, 2025 10:09 PM
an image

रामगढ़वा . विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन व विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था अप्रभावित रहे इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसके लिए जिला के एक प्रखण्ड को चयनित किया गया है. जिसके तहत पूर्वी चम्पारण में रामगढ़वा प्रखण्ड का चयन किया गया है. पहले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक मध्याह्न भोजन का कार्य देखते थे जिससे विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए समयाभाव के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था पर नई व्यवस्था के लागू हो जाने से अब मध्याह्न भोजन को संचालित करने कि जिम्मेवारी विद्यालय में कार्यरत अन्य किसी शिक्षक को दी जायेगी. उन्हें ही अब इस योजना से संबंधित पंजियों को संधारित करने के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की व्यवस्था करनी होगी. रामगढ़वा को पायलट प्रोजेक्ट में चयन किये जाने पर संजीव कुमार, संतोष कुमार सिंह, शिक्षक नेता श्रीनिवास प्रसाद, बलिस्टर यादव, मुकेश कुमार सिंह, संदेश मिश्रा सहित अन्य प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने स्वागत करते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन की सभी जिम्मेदारियां रहने से प्रधान शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था बदली व्यवस्था से अब राहत मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version