Motihari: पहाड़पुर. प्रखण्ड के सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक हुई,जिसमें योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.अध्यक्षता विधायक सुनिल मणी तिवारी ने की और सरकार के बीस सूत्री कार्यक्रम की जानकारी दी. कहा कि विगत कुछ दिनों से बीस सूत्री कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा फिर से इस कार्य क्रम को संचालित किया जा रहा है. बैठक में पदाधिकारियो की संख्या कम होने पर नाराजगी जतायी और अगले बैठक से उपस्थित रहने का कड़ी चेतावनी दी. जदयू जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री के उपाध्यक्ष मंजू देवी ने सदस्यों को सजग और सक्रिय रहकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर दिया.इस दौरान बीस सूत्री प्रखंड कार्यालय का प्रखण्ड के भवन में किया..मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष हीरालाल गिरि ध्रुव भगत, अमरेन्द्र ठाकुर सीओ पुष्कल कुमार आर ओ आरती कुमारी पीएचसी प्रभारी डा. अजहरुद्दीन उमाशंकर प्रसाद बीसीओ जीतेन्द्र कुमार ईश्वर चंद सिंह रघुवंश सिंह सहित कई मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें