Motihari: रक्सौल. सीमावर्ती इलाके में बुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. बीते 15 दिनों से लगातार पड़ रही गर्मी के बीच बारिश ने लोगों को राहत दी है. मौसम विभाग ने 18 जून से बिहार में मानसून के सक्रिय होने की बात कहीं थी, ऐसे में बारिश की शुरूआत को लोग मानसून का आगमन मान रहे है. बुधवार की दोपहर के बाद रक्सौल में जमकर बारिश हुई. रक्सौल के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम पूर्वानुमान की माने तो इस पूरे सप्ताह रूक-रूक कर बारिश होती रहेगी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. बारिश के बीच बुधवार को रक्सौल का अधिकतम तापमान 37 डिग्री तो न्यूनतम 28 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि गुरुवार को सुबह से लेकर 12 बजे तक भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें