प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को आयेंगे मोतिहारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:13 PM
feature

मोतिहारी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में पूर्वी चंपारण के एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे. उनके कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. सभा स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये हैं.गांधी मैदान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और कड़ी पहरेदारी की जा रही है. लगातार जिला व पुलिस प्रशासन विधि-व्यवस्था को ले सभी बिन्दुओं की समीक्षा कर रहा है. कार्यक्रम को ले गांधी मैदान के मेन गेट पर अस्थायी थाना खोलकर अन्य पांच प्रवेश द्वार पर पुलिस सख्त पहरेदारी कर रही है. सभा को लेकर बाहर से आये करीब सौ से ज्यादा मजदूर टेंट लगाने के लिए दिन रात युद्धस्तर पर कार्य कर रहे है. सुरक्षा को लेकर इन मजदूरों को पास निर्गत किया गया है.साथ ही अस्थायी थाना में सभी का नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित किया गया है,जिसकी माॅनीटरिग विशेष रूप से प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी कर रहे है. प्रतिदिन गांधी मैदान में मार्निग वाॅक पर जाने वालो को रोक दिया गया है. गांधी मैदान के सभी द्वार की निगरानी पुलिस जवानों के अलावा बाइकर्स टीम कर रही है. सुरक्षा को लेकर भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. नेपाल की ओर से भारतीय सीमा पर प्रवेश करने वाले लोगो की एसएसबी व पुलिस सघन चेकिंग कर रही है. इसके साथ नेपाल से जुड़ी सभी बॉर्डर व संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश मिश्रा ने बताया कि पीएम की सभा को ले हर स्तर से चौकसी बरती जा रही है. सुरक्षा को लेकर प्रोटोकाॅल का पूरा ध्यान रखा गया है. अबतक प्रधानमंत्री का जिला में तीसरा कार्यक्रम

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version