Motihari: पीएम अमृत भारत एक्सप्रेसस को आज मोतिहारी से करेंगे रवाना

बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच 05599 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन आज से होगा. पीएम नरेंद्र मोदी गांधी मैदान सभा स्थल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत को रवाना करेंगे.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 17, 2025 10:21 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार के बीच 05599 अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन आज से होगा. पीएम नरेंद्र मोदी गांधी मैदान सभा स्थल से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत को रवाना करेंगे. इस दौरान बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अमृत भारत को समस्तीपुर एडीआरएम आलोक कुमार के देखरेख में आनंद विहार के लिए रवाना किया जायेगा. रेल अधिकारियों की माने तो अमृत भारत ट्रेन शुक्रवार सुबह तक बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचेगी. इधर अमृत भारत के परिचालन को लेकर रेलवे के स्तर से जारी शेड्यूल के मुताबिक दिन के 11.45 बजे 22 बॉगी लेकर अमृत भारत बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से अगले गंतव्य के लिए रवाना होगी. बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार के बीच अमृत भारत का 16 विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव होगा. मोतिहारी से खुलकर अमृत भारत सुगौली 12.05 बजे, बेतिया 12.30 बजे, नरकटियागंज 1.25 बजे, हरिनगर 1.50 बजे, बगहा 02.25 बजे पहुंचेगी. गोरखपुर में छह बजे और आनंद विहार रात के 10 बजे पहुंचेगी. बता दें कि सप्तक्रांति के बाद दूसरी बड़ी ट्रेन होगी दिल्ली जाने वाली. नयी ट्रेन अमृत भारत मोतिहारी से दिल्ली के लिए मिलने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यकत की है. कहा है कि सप्तक्रांति के तर्ज पर एक और ट्रेन की मांग मोतिहारी वासियों की लंबे समय से थी. जो पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह के प्रयास से संभव हो पाया है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version