Motihari: पहाड़पुर. एसपी के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत पहाड़पुर पुलिस ने अलग अलग गांवों में छापेमारी कर कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि सरेया कानु टोला से गोलू कुमार, लौकाहां गाँव से कुंदन कुमार, सरेया वृत्ति टोला गाँव से विजय महतो, इंगलिश नूनिया टोली गाँव से संतोष महतो व अर्जुन कुमार, शीशवा बाजार से बुलेट कुमार और शीशवा चौबे टोला गाँव निवासी आयुष्मान कुमार ने थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर लिया है, जो कोर्ट का वारंटी था. इसके विरुद्ध कुर्की का वारंट भी न्यायालय से निकल चुका था. पुलिस दबिश के कारण आयुष्मान थाना पहुँच आत्मसमर्पण कर दिया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि उक्त सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा पुअनि कृष्ण कुमार सहित पुलिस बल शामिल थी.
संबंधित खबर
और खबरें