Mtihari:अभियुक्तों के घर पुलिस ने इश्तेहार किया चस्पा

ढाका थाना पुलिस ने दो सनसनी खेज वारदात में फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा किया है.

By RANJEET THAKUR | July 20, 2025 9:17 PM
an image

सिकरहना. ढाका थाना पुलिस ने दो सनसनी खेज वारदात में फरार आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा किया है. ढाका पुलिस ने मारपीट में बुरी तरह से घायल हुए यमुआ गांव निवासी राजा कुमार पिता विजय यादव मामले में फरार चल रहे अभियुक्तों शेख बहादुर, गुलिया, लेयाकत, नेयाज, नेहाल, कली मुल्लाह, सलीम वगैरह को जल्द हाजिर होने के लिए कोर्ट के आदेश पर उनलोगों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया हैं. मामले में राजा कुमार ने प्राथमकी दर्ज कराई थी जिसमें जघन्य तरीके से मारपीट करने, पिलास से नाखून उखाड़ने वगैरह का आरोप लगाया हैं. मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त मो इमामुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं.वही दूसरे मामले में फुलवरिया गांव निवासी वाजुल हक हत्याकांड में फरार आरोपियों चंदन कुमार, दीपू कुमार, आशीष कुमार, बबलू कुमार, गोलू कुमार व राहुल कुमार के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चस्पा किया हैं.घटना को लेकर मृतक के पुत्र मोजीब रहमान ने एक दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version