Motihari: बंजरिया. बकरीद को लेकर थाना क्षेत्र के अजगरी चूडीहरवा टोला, सिसवानिया, जटवा और अजगरवा गांव में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सीओ रोहन रंजन सिंह, मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो शामिल रहे. इन्होंने बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर श्री कुमार ने कहा कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह जनक पोस्ट करने से परहेज करें. फ्लैग अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप सहित पुलिस अन्य बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें