Motihari: बकरीद को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

बकरीद को लेकर थाना क्षेत्र के अजगरी चूडीहरवा टोला, सिसवानिया, जटवा और अजगरवा गांव में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | June 6, 2025 6:39 PM
an image

Motihari: बंजरिया. बकरीद को लेकर थाना क्षेत्र के अजगरी चूडीहरवा टोला, सिसवानिया, जटवा और अजगरवा गांव में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. इसमें सीओ रोहन रंजन सिंह, मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो शामिल रहे. इन्होंने बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. मुफ्फसिल सर्किल इंस्पेक्टर श्री कुमार ने कहा कि बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह जनक पोस्ट करने से परहेज करें. फ्लैग अपर थानाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, प्रशिक्षु दरोगा चंद्र प्रताप सहित पुलिस अन्य बल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version