Motihari: मोतिहारी . ईद उल अजहा (बकरीद) का त्योहार शनिवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया. सेंट्रल जेल में मुकर्रर समय पर नमाज अदा की गयी. नये परिधान में बंदियों ने नमाज अदा कर देश की अमन और खुशहाली की खुदा से दुआ मांगी. जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि बंदियों के लिए कई तरह के लजिज व्यंजन की व्यवस्था की गयी थी. आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ सभी बंदियों मिल बकरीद का त्योहार मनाया. मुसलिम बंदियों से मिलने आये परिजनों को उनसे मुलाकात करायी गयी. बकरीद को लेकर मुसलिम बंदियों ने काफी उत्साह था.
संबंधित खबर
और खबरें