Motihari: संस्थागत प्रसव के उपरांत प्रसूति माताओं को मिलेगा किट

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव कराने वाली माताओं को समुचित उपचार के साथ-साथ पोषण का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है.

By AMRESH KUMAR SINGH | June 11, 2025 4:45 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव कराने वाली माताओं को समुचित उपचार के साथ-साथ पोषण का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर पहल की है अब सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव कराने वाली माताओं को डिस्चार्ज के दौरान जच्चा-बच्चा किट दिया जा रहा है. इस किट में उन्हें सुधा स्पेशल घी, खिचड़ी प्रीमिक्स, नमकीन दलिया प्रीमिक्स, राइस खीर प्रीमिक्स, सुधा ठेकुआ तथा बेसन बर्फी दिया जा रहा है. इस संबंध में सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने कहा की सरकार का प्रयास है कि इस योजना के माध्यम से हर गर्भवती महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें और महिला के पोषण पर भी विशेष ध्यान दिया जाए. जिससे मां और बच्चे दोनों स्वस्थ रहें. डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन ने बताया की इसमें संपूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी की सूची भी दी जा रही है, जिससे पता चलेगा कि कौन सा टीका कब लगवाना है और सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध है. मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी विवरणिका में जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जांच और इलाज की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. बताया कि राज्य स्तर पर 4 हजार 375 जच्चा बच्चा किट एक माह में वितरण करने के लिए प्राप्त हुआ है. जिसका स्वास्थ्य संस्थानवार पिछले माह के प्रसव की संख्या के अनुरूप वितरण सूची बनाकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध करा दिया गया है.

संस्थागत प्रसव को मिलेगा

बढ़ावा

डीसीएम नंदन झा ने कहा कि सरकार की इस पहल से जिला सहित राज्य में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा. जिससे माता मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम किया जा सकेगा. जच्चा बच्चा किट के उपलब्ध होने से महिलाओं का अब प्रसव के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों की तरफ रूचि बढ़ेगी, साथ हीं महिलाओं एवं उनके परिजनों के लिए एक आकर्षण साबित होगा| “जच्चा-बच्चा कीट” में महिलाओं के लिए लगभग सभी जरुरी पोषक खाद्य पदार्थ आयरन, कैल्शियम का टैबलेट के साथ-साथ इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version