Motihari: माेतिहारी. 30 जुलाई व 3 अगस्त को होने वाली सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को ले प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. परीक्षा को ले जिले में 17 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जहां दोनों दिन एकल पाली में 12.00 से दो बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा को ले सोमवार को समाहरणालय स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सभा भवन में दंडाधिकारियों,केन्द्राधीक्षकों व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग हुई,जहां कई अहम निर्देश जारी किये गये.बताया गया कि परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित है. 10.30 बजे पूर्वाह्न के बाद केंद्र के अंदर प्रवेश की इजाजत किसी भी सूरत में नहीं मिलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि 30 जुलाई को 6508 एवं 03 अगस्त को 8324 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर जाने वाले दंडाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भी अपना पहचानपत्र साथ रखेंगे एवं समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर हर हाल में पहुचना सुनिश्चित करेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला अभ्यर्थियों की जांच हेतु महिला वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग का निर्देश दिया और कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, घड़ी एवं अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रवेश के बाद सभी परीक्षार्थियों को आवंटित रोल नंबर के आधार पर बैठना होगा. जहां अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फोटोग्राफी भी कराई जाएगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर अनिवार्य रूप से जैमर लगाए गए हैं. मौके पर डीपीओ नित्यम गौरव सहित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें