Motihari: मोतिहारी. बलुआ दुर्गा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बलुआ दुर्गा मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता दिवाकर मणि त्रिपाठी ने की. बैठक में दुर्गा पूजा आयोजन की रूपरेखा तय की गई और साथ ही आगामी कार्यक्रमों की तैयारी व जिम्मेदारियों को लेकर अहम निर्णय लिए गए.इस बैठक में समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे. पूजा को और भव्य रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि पूजा में जनसहयोग मिलता रहा है . बैठक में सामूहिक रूप से सभी सदस्यों ने मिलकर इस वर्ष की दुर्गा पूजा को और भी भव्य व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की प्रतिबद्धता जताई.
संबंधित खबर
और खबरें