गांधी मैदान में प्रधानमंत्री की सभा आज,पांच किमी के रेडियस में रेड जोन घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में पूर्वी चंपारण लोकसभा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:14 PM
feature

मोतिहारी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोतिहारी आयेंगे. शहर के गांधी मैदान में पूर्वी चंपारण लोकसभा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को ले सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है और सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. जगह जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभा स्थल के पांच किमी रेडियस में रेड जोन घोषित किया गया है जहां कड़ी पहरेदारी की जा रही है. जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने हर स्तर से मुस्तैदी बरतने का निर्देश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया है. अधिकारियों को पांस किमी के रेडियस में सोमवार की रात्रि दस बजे तक किसी तरह का एयर बैलून,हैंड एयर बैलून,ड्रोन पारा ग्लाइडर,पर प्रतिबंध रहेगा. पांच लेयर में सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.अस्थायी थाना खोला गया है जहां से गहन निगरानी हो रही है. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मानक के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है .विशेष टीम भी काम कर रही है. गेट पर मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा गांधी मैदान में इंट्री से पहले गहन जांच होगी. जांच के बाद ही अन्दर प्रवेश की अनुमति मिलेगी. सुरक्षा के मानकों का पूरा ख्याल रहेगा और किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपत्ति जनक सामग्री लेकर कोई व्यक्ति अन्दर प्रवेश न करे,इसपर भी नजर रखा जाएगी. तंबाकू,गुटखा,कसैली आदि ले जाने पर भी रोक रहेगा. अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग पीएम की सभा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है. चिकित्सा पदाधिकारियों व पारा मेडिकल के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है और हर स्तर से मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. रक्त केन्द्र के चिन्हित कमरे में बेड के साथ साथ अलग से चिकित्सीय की गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि हर स्तर से तैयारी की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version