Motihari: विद्यालयों की दशा व दिशा बदल सकते हैं प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक : डीइओ

विभाग के निर्देश के आलोक में प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति ,पदस्थापन व योगदान पत्र मिलने के बाद योगदान कर रहे हैं.

By AMRITESH KUMAR | July 22, 2025 4:43 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. विभाग के निर्देश के आलोक में प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षक औपबंधिक नियुक्ति ,पदस्थापन व योगदान पत्र मिलने के बाद योगदान कर रहे है.प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों का नए विद्यालय में पहुचने पर स्वागत की तस्वीर सामने आ रही है.विद्यालय में पहुचने पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा अपने प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षकों का स्वागगत किया जा रहा है. विद्यालयों में किया जा रहा है.334 प्रधानाध्यापकों में 260 तथा 1644 प्रधान शिक्षकों में 1402 ने अपना औपबंधिक नियुक्ति ,पदस्थापन व योगदान पत्र प्राप्त कर लिया है.

प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों के लिए डीइओ कार्यालय करेगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम

इन प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों के योगदान से विद्यालय की तस्वीर बदलने की उम्मीद है.डीइओ कार्यालय इन शिक्षकों के ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करेगा. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ राजन कुमार गिरी ने बताया कि प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों से बेहतर स्कूल संचालन की उम्मीद है. प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक चाहे तो विद्यालय की दशा व दिशा दोनो बदल सकते है.ओरिएंटेशन प्रोग्राम में प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों को उनके कर्तव्य व अधिकार के बारे जानकारी दी जाएगी. विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को किस तरह बेहतर बनाया जाए,विद्यालय का संचालन समय से हो ,विद्यालय में सभी शिक्षक समय से आए व नियमित कक्षाए करे आदि बाते बतायी जाएगी.डीइओ ने बताया कि विद्यालय परिवार का नेतृत्व प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्याकों के जिम्मे होती है. सबसे अहम बात है कि विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का लक्ष्य विद्यालय की शैक्षणिक माहौल काे बेहतर बनाना होना चाहिए जो शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के सामुहिक प्रयास से संभव है.बच्चे राष्ट्र व समाज के भविष्य होते है.उनकी पढ़ाई में किसी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए.डीइओ ने बताया कि विभाग द्वारा प्रधानाध्यापकों व प्रधान शिक्षकों की योगदान की तिथि 26 से बढ़ा कर 31 जुलाई कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version