Motihari: खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

चार दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय "मशाल " खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14 बालक/बालिका,अंडर-16 बालक/बालिका कबड्डी का फाइनल एवं साईकल रेस का आयोजन किया गया.

By SN SATYARTHI | July 8, 2025 6:44 PM
an image

Motihari: सिकरहना.चार दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय “मशाल ” खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14 बालक/बालिका,अंडर-16 बालक/बालिका कबड्डी का फाइनल एवं साईकल रेस का आयोजन किया गया. कबड्डी में गुरहनवा,जमुआ एवं करसहिया संकुल के बच्चों ने भाग लिया जिसमें गुरहनवा संकुल विजेता रहा.वही साइकलिंग में करमवा संकुल से नजीर अली,कुण्डवा चैनपुर संकुल से परी कुमारी,जटवलिया संकुल से रेणु कुमारी ,कुण्डवा चैनपुर संकुल से पंकज कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया.खेल समाप्ति के उपरांत सभी स्पर्धा के विजेताओं के बीच मेडल/ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र का वितरण प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,रविकांत कुमार द्वारा किया गया तथा सभी विजेता छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.मौके प्रधान शिक्षक चिरंजीवी कुमार,शैलेंद्र कुमार,मो सेराज अनवर,लोकपति मिश्र,कमलेन्द्र कुमार,रवि कुमार,शिवम कुमार,मृगेंद्र कुमार,शत्रुघ्न कुमार सहित अन्य शिक्षक कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version