Motihari: अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम

राजेन्द्र नगर भवन में बुधवार को अक्षय-तृतीया और भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By HIMANSHU KUMAR | April 30, 2025 5:08 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. स्थानीय राजेन्द्र नगर भवन में बुधवार को अक्षय-तृतीया और भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पं चन्द्रकिशोर मिश्रा ने की. कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष चन्द्रकिशोर मिश्रा, मुख्य अतिथि राजन तिवारी, कमलापति त्रिपाठी, अनंत झा, प्रो अरुण मिश्रा, मुकेश पाठक आदि नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया. जिला पार्षद पंकज द्विवेदी ने बताया कि ब्राह्मण समाज समावेशी विचारों का पोषक समाज है. ब्राह्मण सभी को समान महत्व और प्रतिष्ठा देता है, लेकिन षडयंत्र के तहत ब्राह्मण समाज को अलग थलग करने का प्रयास किया जा रहा है. इसे अविलंब रोकने की जरूरत है. डॉ एस एस राज ने कहा कि ब्राह्मण की प्रतिभा प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट है. चन्द्रकिशोर मिश्रा ने कहा कि हमने ब्रह्मा से ब्राह्मण कुल में जन्म लेने का कोई आवेदन नहीं किया था, लेकिन जब हमारा जन्म ब्राह्मण कूल में हो गया है तो हमें इसका गर्व है. वहीं राजन तिवारी ने बताया कि ब्राह्मण ज्ञान,कर्म और भक्ति के सर्वश्रेष्ठ समन्वय होते हैं. सहनशीलता,क्षमा, दया और तप ब्राह्मणों का विशेष गुण है. उन्होंने उपस्थित ब्राह्मणों से एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम को कमलापति त्रिपाठी, रजत पाठक, मुकेश पाठक, अरुण मिश्रा, उमेश चन्द्र त्रिपाठी,मीना द्विवेदी, संजय कुमार तिवारी , अशोक कुमार मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण संघ के चन्द्रमोहन मिश्रा, रणधीर पाण्डेय, राहुल आर पाण्डेय, रत्नेश तिवारी, विजय द्विवेदी,रजत पाठक, दीपक मिश्रा,अभिनव पाण्डेय, दीपक दुबे, अमित पाठक, प्रियेश तिवारी, अरुण तिवारी आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version