Motihari: पीपराकोठी . थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार, मुर्दाचक गांव से गुरुवार की रात अज्ञात चोरो ने एक साथ दो घरों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर फरार हो गये. घटना की रात दोनों परिवार अपने घर पर नहीं थे. शुक्रवार के सुबह जब अगल बगल के लोग दरवाज़े खुले एवं सामान विखरे हुए देखे तो घटना की सूचना मिली. चोरो ने उक्त गांव के विपिन प्रसाद एवं नवलकिशोर प्रसाद के घर में चोरी के घटना का अंजाम दिया है. बताया जाता है कि विपिन प्रसाद गुरुवार को ही अपने पुरे परिवार के साथ जयगांव चले गये थे वही नवलकिशोर प्रसाद पुरे परिवार के साथ बुधवार को नेपाल के हथोड़ा चले गये. जिसे घर को सुनसान देख अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरो ने अलमारी, पेटी बक्सा को तोड़ कर उसमें रखें सभी सामान को लेकर फरार हो गये. जिसमें लाखों रुपये की सम्पति के चोरी का अनुमान है. हालांकि गृहस्वामी के आने पर ही नुकसान का सही अनुमान लगाया जा सकता है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन सुरु कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें