आग लगने से एक बोलेरो, नौ बाइक सहित 20 लाख की संपत्ति जलकर राख

फेनहारा पंचायत के जमुनिया गांव में आग लगने से एक बोलेरो व नौ बाइक सहित लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया है.

By SN SATYARTHI | April 3, 2025 6:33 PM
an image

फेनहारा. थाना क्षेत्र के फेनहारा पंचायत के जमुनिया गांव में आग लगने से एक बोलेरो व नौ बाइक सहित लगभग 20 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर में जमुनिया गांव के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के मुरली गांव से बारात आया था. ग्रामीण बारात में व्यस्त थे. कुछ लोगों का कहना है कि बारात के द्वारा पटाखा जलाया गया जिसके कारण आग लगी है लेकिन आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है आग लगने से स्थानीय ग्रामीण मो चांद का बोलेरो और बारात आए लोगों और ग्रामीण के रखे 9 बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो गया है साथ ही उसमें रखे फर्नीचर और अनाज सहित लगभग 20 लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गया है. अग्निशमन वाहन को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिया गया एक किलोमीटर आने में एक घंटा बाद पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीण में काफी आक्रोश था. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष सानू गौरव, अपर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं अंचलाधिकारी मनीषा कुमारी ने कहा कि कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट आने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version