Motihari: आग लगने से आठ घर सहित पांच लाख की संपत्ति राख

नगदाहां पंचायत के बेलही गांव वार्ड संख्या 11 में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ लोगों का घर सहित लगभग पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By HIMANSHU KUMAR | April 23, 2025 5:54 PM
feature

Motihari: गोविंदगंज. नगदाहां पंचायत के बेलही गांव वार्ड संख्या 11 में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ लोगों का घर सहित लगभग पांच लाख की संपति जलकर राख हो गयी. सूचना मिलते ही पहुंची अग्निशमन टीम व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर पीड़ित परिवार के लोग सरेह में काम करने गए थे. इसी दौरान अजीजुल रहमान के घर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग का फैलाव हो गया और देखते ही देखते आठ घर धू धू कर जलने लगा. आग मे रहमत अली का पांच वर्षीय बच्चा घर मे फंस गया था,जिसको ग्रामीणों ने काफी मसक्कत से बाहर निकाला. आग से आधा दर्जन बकरी,मुर्गी, गेहूं, धान,फर्नीचर, बिछावन, बर्तन ठेला सहित घरों में रखा गया सभी जरूरी सामान जलकर रख हो गया. आग बुझाने के दौरान मुखिया प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार गिरी व हसमुद्दीन मियां आंशिक रूप से घायल हो गए थे. पीड़ितों में सलमा खातून,अजीजुल रहमान,अताउर रहमान,रहमत अंसारी,अशरफ अंसारी,तमन्ना खातून,अम्बेया खातून,उमर अली शामिल थे. सीओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को सरकारी स्तर पर मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. वही इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हो गए थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version