Motihari : वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ स्थानीय मुस्लिम संगठन के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया.

By HIMANSHU KUMAR | April 18, 2025 4:56 PM
feature

Motihari : केसरिया. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ स्थानीय मुस्लिम संगठन के लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने नगर में विशाल रैली निकाली और वक्फ संशोधन बिल को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की. प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम संगठन के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए शांतिपूर्वक केंद्र सरकार के खिलाफ मार्च की गयी. जो मीडिल स्कूल से चल कर पीताम्बर चौक, प्रखंड परिसर होते हुए पुनः वापस पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम संगठन के तौकीर अहमद खान, नेजाम खान, मो नबीजान,नुमान अहमद खान, फरहान खान ,शादाब अहमद खान, निजामुद्दीन खान, मो नबीजान, रेयाज अहमद खान, सज्जाद कासमी, मो रहमतुल्लाह समेत लोगों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्ति साजिश के तहत हड़पना चाहती है. इसलिए वक्फ कानूनों में संशोधन किया गया है. मौके पर राजद नेता अवधेश यादव, मो हारूण खान, सीपीआई नेता कुमार धनंजय, रेहान खान,फैसल रेजा खान, अकरम खान,नुमान खान, नाजीस खान,आसिफ, तेज अफसर,महताब कासमीसमेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version