Motihari: मोतिहारी. डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, सुगांव में अध्ययनरत छात्रों को हर हाल में मेनू के अनुसार भोजन देने का निर्देश डीडीसी डॉ.प्रदीप कुमार ने अधिकारियों को दिया है. जीविका से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क भोजन,वस्त्र व अन्य संसाधन मुहैया करायी जा रही है. बच्चों के स्वास्थ्य हित में ध्यान रखते हुए साफ सफाई का विशेष ध्यान देने का निर्देश जीविका के परियोजना प्रबंधक को दिया. कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की ढल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मौके पर कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका,प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक, जीविका,सुगौली, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें