Motihari: मधुबन.पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को राजेपुर थाना क्षेत्र रानीपट्टी गांव पहुंचे, मुजफ्फरपुर में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र अभिषेक कुमार को बदमाशों ने अगवा कर हत्या कर दिया था. मृतक मूलरूप से राजेपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. सांसद मृतक छात्र के परिजनों से मुलाकात करके ढांढ़स बंधाया. सांसद ने मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मोबाइल पर बात घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी करके स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की बात कही. सांसद पप्पू यादव ने पत्रकारों से कहा कि वे इस मामले में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलकर अपनी बात रखेंगे. राज्यपाल से घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी की गठन कराने की मांग करेंगे. कहा कि अपराधियों को संरक्षण प्राप्त होता है. जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद है. हत्याकांड के उद्भेदन के लिये मृतक के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन, काल डिटेल व सीडीआर निकालकर जांच करने के लिये कहा. अभिषेक की हत्या अपराधियों ने तेजाब से की थी, तीन महीने में स्पीडी ट्रायल की मांग की ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और परिवार को न्याय मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें