पोलिंग पार्टी के झोले में रखा रहेगा क्यूआर कोड

प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाने वाले पोलिंग पार्टी के चुनाव से जुड़े बैग में क्यूआर कोड का कागजात, नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर सहित कई जानकारी रहेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:49 PM
an image

मोतिहारी.पूर्वी चंपारण जिले से जुड़े लाेकसभा क्षेत्रों के 3498 मतदान केंद्रों के लिए कम्यूनिकेशन प्लान जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल के द्वारा बनाया गया है, ताकि मतदान केंद्र पहुंचने में किसी पोलिंग पार्टी को कोई परेशानी न हो. कम्यूनिकेशन प्लान के लिए क्यूआर कोड बनाया गया है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर जाने वाले पोलिंग पार्टी के चुनाव से जुड़े बैग में क्यूआर कोड का कागजात, नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर सहित कई जानकारी रहेगी. जिला अवर निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि मोबाइल से क्यूआर कोड पर स्केन करते ही मतदान केंद्र की दूरी और दिशा स्पष्ट हो जाएगी. बताया कि रूट चार्ट व भवन लोकेशन मोबाइल कैमरा से क्यूआर कोड में देखने के साथ एक लिंक आयेगा, जिस पर क्लिक करने के साथ डिटेल आ जायेगा. यथा एमएस कॉलेज से दाहिने चांदमारी चौक वहां से रेलवे स्टेशन पार करते हुए एक किमी जानपुल चौक और वहां से एक किमी कुंआरी देवी चौक वहां से मोतिहारी-छौड़ादानों पथ में 13 किमी लखौरा गांधी चौक होते नौरंगिया पंचायत का रास्ता है, जहां फला बूथ अवस्थित है. इस तरह क्यूआर कोड से स्पष्ट हो जायेगा.

3498 मतदान केंद्र पर 13992 मतदानकर्मी होंगे तैनात

मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड वाले कागजात में बूथ के निकट रहने वाले लोगों के संपर्क नंबर भी दिया जायेगा. इसके अलावा बीएलओ, रसोइया, गेटकीपर, विधानसभा का नियंत्रण कक्ष, जिला नियंत्रण कक्ष, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, जोनल, सुपर जोनल, एआरओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ आदि के नंबर भी क्यूआर कोड वाले कागजात पर उल्लेख रहेंगे. जिले के प्रति मतदान केंद्र चार कर्मी तैनात होंगे, जिनके भोजन की व्यवस्था मतदान केंद्र स्थल पर स्कूल के रसोइया द्वारा किया जायेगा. इसके लिए कर्मियों को राशि देनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version