Motihari :योग जागरूकता के लिए क्विज और निबंध प्रतियोगिता

एमजीसीयू के विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम "योग अनप्लग्ड 2025 " के तहत क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | May 7, 2025 5:37 PM
feature

Motihari : मोतिहारी. एमजीसीयू के विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम “योग अनप्लग्ड 2025 ” के तहत क्विज और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. यह आयोजन चाणक्य परिसर में ऊर्जा और उत्साह के साथ शुरू हुआ. कार्यक्रम का मुख्य विषय अपने शरीर की सुनो और ध्यान के लिए गतिशील बनो था. मंगलवार को को आयोजित क्विज सत्र के साथ 100 दिनों की वेलनेस यात्रा की शुरुआत हुई, जो 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तक चलेगा. पहले दिन आयोजित रोचक क्विज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 84 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का समन्वय डॉ. उपमेश कुमार और डॉ. अरविंद कुमार शर्मा द्वारा किया गया. निबंध प्रतियोगिता, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की गई, का विषय विद्यार्थियों के लिए योग: ध्यान और अनुशासन का साधन था. इसमें 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. दोनों प्रतियोगिताओं को मनीषा, प्रिंस, हर्षित, शिवानी, आयुष, हर्षिता, आदित्य, शुभम, अंशु और रवि सहित स्वयंसेवकों का सक्रिय रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version