Motihari: चकिया. प्रखंड के सागर पंचायत स्थित महारानी गांव में गुरुवार को प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का 55 वां जन्मदिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण कुशवाहा ने तथा संचालन प्रखंड अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय मौजूद थे. इस मौके पर अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष ने राहुल गांधी को गरीबों, वंचितों, शोषितों, नौजवानों, महिलाओं व पिछड़ों के हक के लिए हमेशा आवाज उठाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सारे संसाधन अपने उद्योग मित्रों को देकर जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है. इस मौके पर उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने तथा 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रवक्ता आशीष कुमार सिंह, नित्यानंद देव, परशुराम पांडे, सोहन पासवान, मुन्नी देवी,पिंकी देवी, प्रियंका देवी,मो मोख्तार आलम, सरोज सिंह,शुभम ठाकुर,टूना पासवान,राजा आलम,मोनू कुमार,राज श्रीवास्तव,नूर आलम,सुरेश राम,मदन सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें