Motihari: मोतिहारी.पूर्वी चंपारण के एसएफसी के लेखापाल राजेश कुमार के छह ठिकानों पर शुक्रवार को आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने एक साथ छापेमारी की. छतौनी स्थित उनके कार्यालय में आर्थिक अपराध इकाई की टीम सुबह आठ बजे पहुंची. आधे घंटे तक कागजातों को खंगाला. वहां से दो पासबुक मिली है. उसे आर्थिक अपराध इकाई की टीम अपने साथ ले गयी. लेखापाल पर आय से 201.94 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में आर्थिक अपराध में शिकायत दर्ज है. कोर्ट से सर्च वारंट निकलने के बाद टीम ने उनके हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना व मोतिहारी सहित छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. उनके पैतृक गांव सहित करीबी रिश्तेदारों तक के घर पर इओयू की टीम ने दस्तक दी. राजेश के संबंध में बताया जाता है कि वह छापेमारी के समय न तो अपने मोतिहारी स्थित आवास पर थे, न ही कार्यालय में. विभागीय कार्य को लेकर वह पटना गये हैं. बताया यह भी जाता है कि 2023 में राजेश की पोस्टिंग मोतिहारी में हुई थी. इससे पहले वह वैशाली में थे. रोहतास में भी वह कार्य कर चुके हैं. रोहतास में उनका कार्यकाल का भी विवादित रहा था. जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑफिस आने पर इओयू की कार्रवाई की जानकारी मिली. आधे घंटे तक इओयू की टीम ने लेखापाल के चेंबर में कागजातों की जांच-पड़ताल की. उसके बाद उनके केनरा व स्टेट बैंक की पासबुक को जांच के लिए अपने साथ ले गयी. इधर छापेमारी के बाद एफसीआइ कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा.
संबंधित खबर
और खबरें