Motihari: मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर सुगौली-मझौलिया स्टेशन के बीच समपार संख्या -176/बी का बूम सोमवार को पंप सेट ठेला गाडी की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में बूम पूरी तरह से टूट गया. इस दौरान ट्रेन के परिचालन के लिए स्लाइडिंग बूम की मदद ली गयी. बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि ठेला गाड़ी के चालक सहित उसपर लद्दे 07 बंडल कोस्ट मेटिक आइटम जब्त किया गया है. बताया कि पकड़ा गया चालक चंचल साह है. वह बेतिया मुफ्स्सिल थाना के बरबत का रहने वाला है. कहा कि मामले में गेटमैन राज कुमार राम के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के आधार पर रेसुबल पोस्ट बापूधाम मोतिहारी पर रेल अधिनियम विरुद्ध ठेला गाडी जब्त को जब्त किया गया है. मामले की जांच की जिम्मेवारी सुगौली आरपीएफ पोस्ट के उनि राजीव रतन प्रताप सिंह को दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें