मोतिहारी. मौसम के मिजाज में आये अचानक बदलाव का असर दिखने लगा है. सुबह में हल्की व दोपहर में झमाझम बारिश से माहौल पूरी तरह से खुशनुमा हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार,अगले दो दिनों तक इसी तरह की बारिश होने की संभावना है. बारिश से एक तरफ जहां किसानों को बड़ी राहत मिली है और उनके द्वारा खेतों में लगायी फसलों में हरियाली लौटी है तो दूसरी तरफ आम लोगों को गर्मी से राहत मिली है.धान के खेती करने वाले किसानों के लिए यह बारिश वरदान से कम नहीं है. पानी नहीं होने के कारण खेतों में दरार पड़ गये थे और फसलें सुख रही थी.किसान सिंचाई भी अपने स्तर से कर रहे थे,लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा था,लेकिन बारिश होने से खेतों में नमी देखी जा रही है. हालांकि बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलजमाव हो गया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.शहर के मिस्कॉट,रामना,कोलुहरवा,मठिया,चांदमारी,मीना बाजार,खोदानगर,जॉनपुल,पंडाल चौक बाजार समिति राेड व हनुमानगढ़ी सहित कई मुहल्लों में पानी सड़क पर घंटो बहता रहा. उधर, बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही.
संबंधित खबर
और खबरें