Motihari: रक्सौल . सोमवार को भीषण गर्मी के बाद शाम के करीब 4 बजे के बाद रक्सौल में जमकर बारिश हुई. बीते दो दिनों से यहां बारिश की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण लोगों को मायूसी हो रही थी. अधिक गर्मी के बीच बारिश नहीं होने के कारण रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में भू-जल का स्तर भी गिर गया था. जिसके कारण कई चापाकल सूखने लगे थे. बुधवार को हुई बारिश के बाद इसमें सुधार होने की संभावना है. दूसरी तरफ, खेती करने वाले किसानो के लिए बारिश वरदान साबित हुई है. मौसम पूर्वानुमान की माने तो मंगलवार और बुधवार को भी बारिश होने की संभावना है. जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है. हालांकि शहर के कई इलाके में बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें