Motihari : मोतिहारी.रोटरी मोतिहारी लेक टाउन के नई कार्यकारिणी टीम का पदस्थापना समारोह शहर के एक होटल में हुआ. नए सत्र 2025 -26 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव कुमार राजू एवं सचिव कुमार गौरव ने पिछले सत्र के अध्यक्ष और सचिव से कॉलर एक्सचेंज के साथ पदभार संभाला. संजीव ठाकुर ने रोटरी संजीव ठाकुर सहित कई लोगों को सदस्यता दिलायी. इससे पहले समारोह का उद्घाटन विधायक प्रमोद कुमार ने किया. पिछले सत्र की कार्यकारिणी टीम के अध्यक्ष रोहित गुप्ता एवं सचिव प्रियंका सरकार ने अपने कार्यकाल में किए गये तमाम सामाजिक कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया. इस दौरान उल्लेखनीय कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ रोटेरियन के रूप में विश्वजीत जायसवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह केवल पदभार का हस्तांतरण नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और समाज के प्रति नई ऊर्जा के संकल्प का क्षण है. मौके पर एजे जायसवाल,डॉक्टर आलोक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, आदित्य कुमार सिंह ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.संचालन अधिवक्ता राकेश कुमार सिन्हा ने किया. अन्त में रोटरी के पूर्व गवर्नर गोपाल खेमका की याद में शोक सभा की गयी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें