Motihari news : मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वाकपटुता कौशल को विकसित करना और डॉ. अंबेडकर के विचारों से उन्हें प्रेरित करना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. अंजनी कुमार झा ने की, जबकि सहायक प्रोफेसर डॉ. आयुष आनंद ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचारों और अभिव्यक्ति की उत्कृष्ट क्षमता से सबको प्रभावित किया, लेकिन अपने प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के बल पर एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा राजनंदिनी गुप्ता और बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र नीतीश कुमार को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में चयनित किया गया. इस प्रतियोगिता का विषय “डॉ. बी.आर. अंबेडकर: एक राष्ट्रीय नेता ” रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय, समानता, संविधान निर्माण और उनके क्रांतिकारी योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए. छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
संबंधित खबर
और खबरें