Motihari news : भाषण प्रतियोगिता में राजनंदिनी और नीतीश ने लहराया परचम

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By SN SATYARTHI | April 2, 2025 5:07 PM
an image

Motihari news : मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में वाकपटुता कौशल को विकसित करना और डॉ. अंबेडकर के विचारों से उन्हें प्रेरित करना था. कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष, डॉ. अंजनी कुमार झा ने की, जबकि सहायक प्रोफेसर डॉ. आयुष आनंद ने प्रतियोगिता का सफल संचालन किया. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचारों और अभिव्यक्ति की उत्कृष्ट क्षमता से सबको प्रभावित किया, लेकिन अपने प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण के बल पर एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा राजनंदिनी गुप्ता और बीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र नीतीश कुमार को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के रूप में चयनित किया गया. इस प्रतियोगिता का विषय “डॉ. बी.आर. अंबेडकर: एक राष्ट्रीय नेता ” रखा गया था, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक न्याय, समानता, संविधान निर्माण और उनके क्रांतिकारी योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए. छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version