Motihari: रवि रंजन को मिस्टर फ्रेशर और श्रुति को मिला मिस फ्रेशर का सम्मान
एलएनडी कॉलेज के बीबीए.विभाग में फ्रेशर्स कम फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
By AMRITESH KUMAR | May 20, 2025 4:19 PM
Motihari:
मोतिहारी.एलएनडी कॉलेज के बीबीए.विभाग में फ्रेशर्स कम फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम 2024-27 बैच के नवागंतुक छात्रों का स्वागत करने और 2022-25 बैच को विदाई देने के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन बीबीए फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा ने की. इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक व मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने अपने नृत्य, गायन और अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्र छात्राओं विभिन्न प्रस्तुतियों के आधार पर कई पुरस्कार भी वितरित किए गए. जिसमें रवि रंजन को मिस्टर फ्रेशर और श्रुति कुमारी को मिस फ्रेशर का सम्मान दिया गया. सानवी सिन्हा को परफॉर्मर ऑफ द डे के खिताब से नवाजा गया. वहीं रोहित कुमार और श्रेया को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2025 के खिताब से सम्मानित किया गया. मौके पर मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार , स्वीनी जायसवाल, सोमिका जायसवाल,आलोक दीप, पलक ,आदित्य दुबे, ऋतिक,चितरंजन आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .