Motihari : श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेगी रक्सौल-देवघर स्पेशल ट्रेन

रक्सौल और देवघर के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी.

By SATENDRA PRASAD SAT | July 6, 2025 10:26 PM
an image

Motihari : रक्सौल.श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा बैद्यनाथधाम देवघर में जलाभिषेक के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवा की घोषणा की है. इसमें रक्सौल और देवघर के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 05545/05546 रक्सौल-देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, किउल, जमालपुर व भागलपुर के रास्ते चलेगी. यह ट्रेन 13 जुलाई से 08 अगस्त तक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रक्सौल से सुबह 05:15 बजे रवाना होकर शाम 04:50 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05546 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन इन्हीं दिनों में शाम 05:50 बजे देवघर से खुलकर अगले दिन सुबह 06 बजे रक्सौल पहुंचेगी. मार्ग में यह ट्रेन सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके. इसके अतिरिक्त, हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस (गाड़ी सं. 13021/13022) में श्रावणी मेला अवधि के दौरान एक अतिरिक्त सामान्य श्रेणी की कोच जोड़ी जाएगी. यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है. रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और सुविधाओं का लाभ उठाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version